वो ख़ूबसूरत शाम
वो ख़ूबसूरत शाम
सूरज ढल चुका है,
शाम भी रंगीन हो रही है,
हवा भी प्यार फैला रही है,
आसमान भी तारों से चमकने वाला है,
दिल की धड़कन थोड़ी तेज चल रही है,
धीरे-धीरे वो हसीन लम्हा आने वाला है,
एक ख़ूबसूरत शाम का साथ है और,
मेरा हमसफ़र मेरे साथ है।