STORYMIRROR

The Baby hands

Romance

4  

The Baby hands

Romance

अक्स...

अक्स...

1 min
241

वो अक्स है मेरा ,

उसे मेरे साथ रह जाने दो


जो उसे कह न पाया 

आज वो बात कह जाने दो


वो थोड़ा सा मुझमें रहने लगा है ,

मुझे थोड़ा उसका हो जाने दो


उसे जाना है , वो ज़रूर चला जायेगा ,

मगर जो वक्त अभी हाथ में है ,

मुझे थोड़ा उसके साथ बिताने दो…


वो अक्स है मेरा ,

उसे मेरे साथ रह जाने दो


उसकी यादें मैं संजो कर रखूंगा खुदमे ,

मुझे अपनी हर बात याद है वो


दूर खड़ा मैं भी मुस्कुराऊंगा , 

जब होगी कामयाबी के मुकाम पे वो


हमारी आंखें हल्की भीग जायेंगी ,

जब मिलेंगी इत्मीनान से वो


फिर सब समेट मैं लौट जाऊंगा ,

अब मुझे चले जाने भी दो


एक नई याद जुड़ेगी मेरे अक्स से ,

उसे मेरे साथ ही रह जाने दो…।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance