Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

Randheer Rahbar

Abstract

5.0  

Randheer Rahbar

Abstract

वो आग बुझानी है

वो आग बुझानी है

1 min
305


दीपक बुझे - बुझे हैं ख़ुशी के,

दिल के सुकूं पर,

ख़ौफ़-ए-निगरानी है।

ख़ाक कर रही जो अमन–चैन,

वो आग बुझानी है।


जज़्बातों से न अब दिल ये पिघले,

ये इक माँ की बयानी है।

दहक रही जो नासाफ़ दिलों में,

वो आग बुझानी है।


बंदूकें हल नहीं किसी मसले का,

इसका तो सिर्फ अंजाम-ए-हैवानी हैI

भड़का रहे वो जो मासूमियत में,

वो आग बुझानी है।


ये अश्क पोंछ लो आँखों से,

अब ज़ूल्मों की रवानी है।

झुलस रहे जिसमें मंदिर-मस्जिद और आशियानें,

वो आग बुझानी है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract