वक्त
वक्त
वक्त है तो सब है
वक्त है तो सुख है
वक्त फिसल जायेगा
तो जीवन सिर्फ दुख है।
होता है इंतजार
वक्त का हर किसी को
वक्त गुजर जाते ही
होती है तकलीफ दिल को।
फल होता है मीठा
अगर करेंगे इंतजार
लेकिन वक्त है जालिम
करता है दिल को बेकरार।
रुठना वक्त पे
वक्त को मनाना
यही है जिंदगी
जी भर के लूटो ये खजाना।