STORYMIRROR

Rupesh Kumar

Tragedy

3  

Rupesh Kumar

Tragedy

वक्त

वक्त

1 min
181

आज आपके पास वक्त नही हैं ,

मुझसे बात करने के लिए ,

आज आपके पास समय नही हैँ ,

मुझसे बात करने के लिए ,

एक दिन ऐसा आयेगा ,

जब तुमको सारी दुनिया छोङ देगी ,

तुम्हारे पास ,

उस समय वक्त भी होगा ,

तुम्हारे पास समय भी होगा ,

मुझसे मिलने के लिए ,

मुझसे बात करने के लिए ,

लेकिन उस वक्त ,

शायद ,

मेरे पास समय नही होगा,

या शायद मै ना रहूंगा ,

इस दुनिया में ,  

उस वक्त या उस समय ,

आपसे बात करने के लिए !


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy