STORYMIRROR

Rupesh Kumar

Inspirational

4  

Rupesh Kumar

Inspirational

~~~ हिंदी हमारी भाषा ~~~

~~~ हिंदी हमारी भाषा ~~~

1 min
343

हिंदी हमारी मातृभाषा ,

हिंदी मेरी जान !


हिंदी भाषा का उदभव ,

सिंधु नदी से माना जाता हैं ,

फ़ारसी भाषा मे 'स' का 'ह' का ,

उच्चारण होता हैं ,

भारत के हर सपूत के दिल मे ,

हिंदी ही बसती हैं ,


हिंदी हमारी मातृभाषा ,

हिंदी मेरी जान !


भारत की आजादी के बाद ,

राष्ट्रभाषा का प्रश्न उठा था ,

हिंदी और अंग्रेजी पर ,

चर्चा बहूत हुआ था ,

फिर 14 अगस्त 1949 को ,

राष्ट्रभाषा हिन्दी बनी थी ,


हिंदी हमारी मातृभाषा ,

हिंदी मेरी जान !


हिंदी के हम कर्मयोगी ,

हिंदी मेरी पहचान ,

हिंदी मेरी जन्मभूमि ,

हिंदी हमारी मान ,

हम हिंदी कि सेवा करते है ,

हम जान उसी पे लुटाते है ,


हिंदी हमारी मातृभाषा ,

हिंदी हमारी जान !


है वतन हम हिंदुस्ता के ,

भारत मेरी शान ,

हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा ,

हिंदी हमारी एकता ,

हिंदी में हम बस्ते है ,

हिंदी मेरी माता ,


हिंदी है हमारी मातृभाषा ,

हिंदी मेरी हैं जान !


हिंदी मेरी वाणी ,

हिंदी मेरा गीत , ग़ज़ल ,

हिंदी के हम हैं राही ,

हिंदी के हम सूत्रधार ,

हिंदी मेरी विश्व गुरु ,

हिंदी मेरी धरती माता ,


हिंदी है हमारी मातृभाषा ,

हिंदी मेरी जान !


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational