STORYMIRROR

Rupesh Kumar

Inspirational

4  

Rupesh Kumar

Inspirational

मेरी दुनिया है माँ

मेरी दुनिया है माँ

1 min
238


मेरी दुनिया है माँ ,

मुझको तूने जन्म दिया ,

मेरी पालन हारी हो ,

इस जग की माता हो ,

दुनिया की दाता हो ,


मेरी दुनिया है माँ ,

सारे अस्तित्व का पालन करती ,

संसार की दुखों से मुक्ति करती ,

ममता की ममतामयी हो तुम ,

देवी का रुप हो तुम ,


मेरी दुनिया है माँ ,

तू सरस्वती है, लक्ष्मी है तू ,

दुर्गा भी तू , काली माता भी तू ,

वैष्णो भी तू , पार्वती भी तू ,

मेरी दुनिया में तू अनेकों रुपों में तू ,


मेरी दुनिया है माँ ,

तू रक्षा करने वाली , जग को तारन हारी ,

प्यार की देवी है तू , दुष्टों की नाश कारी ,

धरती पर तू साक्षात देवी का जन्म हो ,

तू इन्द्रिया है , तू किरण बेदी है ,


मेरी दुनिया है माँ ,

सीमा की रक्षा तू करने वाली ,

बॉलीवुड पर राज करने करने वाली ,

शिक्षक बन कर तू शिक्षा की ज्योत जगाने वाली ,

साधु बन कर तू सबको अध्यात्म का दर्शन कराने वाली ,


तू है जग की पालनहारी ,

तेरी दुनिया है सबसे प्यारी 

मेरी प्यारी माँ माँ माँ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational