क्या हुआ इस दुनिया मे
क्या हुआ इस दुनिया मे
क्या हुआ इस दुनिया में ,
ना जाने किस गली मे खो गई ,
ना तुम्हारा पता ना तेरी यादों का ,
एक सपना जो देखा था मैने ,
कहां वो गुम हो गई ,
किसी की सांस अटक गई ,
किसी की आवाज चली गई ,
कोई दुनिया छोड़ गया ,
तो कोई दुनिया भूल गया ,
ना जाने क्या होगा इस दुनिया का ,
कोई रास्ते भटक गया ,
तो किसी की नजरें भटक गई ,
कोई मुझे भूल गया ,
तो कोई तुझे भूल गया ,
कब किसी की चीख सुनाई देगी ,
कब किसी का दर्द सुनायी ड़ेगा ,
ये कोई नही जानता है ,
कल क्या होगा ,
किसी की बारात निकलेगी ,
या किसी की मैयत निकलेगी ,
क्या विश्वास इस अजनबी ,
अनचाहा , अंधविश्वासी संसार का ,
आज बाते कर रहे है ,
कल मेरी लाशें गिनी जायेगी ,
क्या है इस नश्वर पिजड़े का ,
कोई नही जानता !
