STORYMIRROR

Sudha Adesh

Romance

1  

Sudha Adesh

Romance

वक्त रुकता नहीं

वक्त रुकता नहीं

1 min
85


बड़ी मुददतों के बाद यह पल आया है,

तारों की झुरमुट में शाम बिताई है ।


भागते रहे चंद काग़ज़ के टुकड़ों के लिये

महफ़िल आज अपनों के संग सजाई है ।


वक़्त रुकता नहीं, रुकना तुम्हें होगा,

जीना है गर ज़िंदगी,बात आज समझ में आई है ।


जीवन छोटा,बचे हैं चंद पल ही ज़िंदगी के,

जिएं अपने लिये भी,ज़िंदगी ने ज़िंदगी से पहचान कराई हैl


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance