वक्त की वफ़ा
वक्त की वफ़ा
वक्त करता जो वफ़ा
आप हमारे होते
आपकी मोहब्बत
के सहारे होते
मिलती जो मोहब्बत
हम तक़दीर के
ना मारे होते
होती वफ़ा तुम्हारी
किस्मत हमारी
संवरी होती
पाते जहाँ की खुशियां
जब आप हमारे होते
पर ये हो ना सका
हम तुम्हारे ना हुए
तुम हमारे ना हुए
यही मंजूर था वक्त को
तुम किसी और के और
हम किसी और के हुए।

