विश्वकप
विश्वकप


लंदन में फहरा आयेंगे,
तिरंगा इस बार,
विश्वकप के लिये है आतुर,
वीरों के सरदार।
पूरा देश है, साथ जिनके,
तारों से जो टिम-टिम चमके,
मार्तण्ड-तेज है, भाल पे जिनके,
उनको किसका भय होगा।
बस लक्ष्य पाने का निश्चय होगा
वीर-सूरमा कहलाएंगे,
तिरंगा फहरायेंगे।
वह विश्व जीत ले आयेंगे
वह विश्व जीत के आयेंगे।