STORYMIRROR

Haripal Singh Rawat (पथिक)

Others

4  

Haripal Singh Rawat (पथिक)

Others

भाव और पथिक

भाव और पथिक

1 min
391

मैंने छोड़ दिया है, भावों को.....

शब्दों में पिरोनाl

क्योंकि छोड़ दिया है, लोगों ने.... 

भावों को महसूस करना॥

शायद आप इसे हार समझें.... 

या फिर यूँ कहें कि उब गया पथिक..... 

हयात के झंझावातों से,

लेकिन..... यह कितना सच है? 

सच! इसे बयाँ करना..... बेहद कठिन है,

बेहद कठिन!

उतना कठिन कि जितना, 

तुम समझते हो काव्यरुपी भावों को॥

हाँ इसी लिये.....

मैंने छोड़ दिया है, भावों को शब्दों में पिरोना।।


Rate this content
Log in