STORYMIRROR

सोनी गुप्ता

Abstract Inspirational

4  

सोनी गुप्ता

Abstract Inspirational

विश्वास के नाम पर अन्धविश्वास

विश्वास के नाम पर अन्धविश्वास

1 min
456

काल्पनिक शक्ति पर विश्वास करना ही अंधविश्वास कहलाता है

कौन है जो विश्वास के नाम पर समाज में अंधविश्वास फैलाता है

विश्वास के नाम पर हम जाने कितना अंधविश्वास फैला देते हैं


ज्ञानी हो या अज्ञानी सभी लोग इनके मायाजाल में हैं फँसे हुए

धर्म के नाम पर लोगों में भ्रम फैलाकर खूब पैसे ये कमाते हैं

विश्वास के नाम पर हम जाने कितना अंधविश्वास फैला देते हैं


कुछ पाने के लिए जादू- टोना पर जाने क्यों कर जाते है विश्वास

इसलिए अपनों के लिए भी ये अक्सर भयंकर स्थिति बना देते हैं

विश्वास के नाम पर हम जाने कितना अंधविश्वास फैला देते हैं


अंधविश्वास का प्रचलन जीवन की एक अनबूझ पहेली लगती है

मनुष्य को उचित मार्ग की जगह  ये अंधकार में धकेल देती है

विश्वास के नाम पर हम जाने कितना अंधविश्वास फैला देते हैं


विश्वास और अंधविश्वास के बीच की लकीर क्यों पार करते हो

ऐसी शक्ति जो अपने आस- पास का हर व्यक्ति जकड़ लेती है

विश्वास के नाम पर हम जाने कितना अंधविश्वास फैला देते हैं


काली बिल्ली रास्ता काट दे या कोई छींक दे निकलते समय

उस बिल्ली को और उस छींकने वाले कितनी बातें सुना देते हैं

विश्वास के नाम पर हम जाने कितना अंधविश्वास फैला देते हैं


इंसान अपने कर्मों, व्यवहार, सोच, से ही अच्छा या बुरा होता है

ढोंगी साधुओं और किसी के बहकावे में बहुत कुछ खो देता हैं

विश्वास के नाम पर हम जाने कितना अंधविश्वास फैला देते हैं


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract