विश्वास के नाम पर अन्धविश्वास
विश्वास के नाम पर अन्धविश्वास
काल्पनिक शक्ति पर विश्वास करना ही अंधविश्वास कहलाता है
कौन है जो विश्वास के नाम पर समाज में अंधविश्वास फैलाता है
विश्वास के नाम पर हम जाने कितना अंधविश्वास फैला देते हैं
ज्ञानी हो या अज्ञानी सभी लोग इनके मायाजाल में हैं फँसे हुए
धर्म के नाम पर लोगों में भ्रम फैलाकर खूब पैसे ये कमाते हैं
विश्वास के नाम पर हम जाने कितना अंधविश्वास फैला देते हैं
कुछ पाने के लिए जादू- टोना पर जाने क्यों कर जाते है विश्वास
इसलिए अपनों के लिए भी ये अक्सर भयंकर स्थिति बना देते हैं
विश्वास के नाम पर हम जाने कितना अंधविश्वास फैला देते हैं
अंधविश्वास का प्रचलन जीवन की एक अनबूझ पहेली लगती है
मनुष्य को उचित मार्ग की जगह ये अंधकार में धकेल देती है
विश्वास के नाम पर हम जाने कितना अंधविश्वास फैला देते हैं
विश्वास और अंधविश्वास के बीच की लकीर क्यों पार करते हो
ऐसी शक्ति जो अपने आस- पास का हर व्यक्ति जकड़ लेती है
विश्वास के नाम पर हम जाने कितना अंधविश्वास फैला देते हैं
काली बिल्ली रास्ता काट दे या कोई छींक दे निकलते समय
उस बिल्ली को और उस छींकने वाले कितनी बातें सुना देते हैं
विश्वास के नाम पर हम जाने कितना अंधविश्वास फैला देते हैं
इंसान अपने कर्मों, व्यवहार, सोच, से ही अच्छा या बुरा होता है
ढोंगी साधुओं और किसी के बहकावे में बहुत कुछ खो देता हैं
विश्वास के नाम पर हम जाने कितना अंधविश्वास फैला देते हैं
