विश्व टेलीविजन दिवस
विश्व टेलीविजन दिवस
टेलीविजन नाम लेते ही चौकोर से
डिब्बे का प्रतिबिंब याद आ जाता है।
टेलीविजन शब्द बोलते ही स्क्रीन पर गोल प्रतिक चिन्ह
के नीचे सत्य शिवम् सुंदर लिखा हुआ
अंकित याद आ जाता है।
यह पंक्ति हमे दूरदर्शन चैनल की याद दिलाता है।
शक्तिमान और चित्रहार कृष्णा सब कुछ
जैसे नजरो के सामने से घूम जाता है
विश्व टेलीविजन के बारे में आज लोग क्यों नहीं जानते है।
वर्षो से जुड़ें टेलीविजन के बारे में छुपे अतीत
और कहानी के बारे में क्यों नही पहचानते।
टेलीविजन ग्रीक प्रीफिक्स ‘टेले’ और लैटिन वर्ड
‘विजीओ’ से मिलकर बना शब्द है।
टेलीविजन आज समुचित हर जगह
हर घर घर में जैसे विद्यमान मिलता है।
टेलीविजन अब जनसंचार का भी माध्यम है।
टेलीविजन का अविष्कार 1927 में अमेरिका ने किया था
टेलीविजन का अविष्कार वैज्ञानिक
जॉन लॉगी बेयर्ड ने किया था।
टेलीविजन के दैनिक मूल्य को उजागर करने के लिए
आज विश्व टेलीविजन दिवस मनाया जाता है।
विश्व टेलीविजन दिवस त्यौहार आज हर देश में ही नहीं
पूरे विश्व में प्रसन्नता से मनाया जाता है।
टेलीविजन मनोरंजन का माध्यम है
टेलीविजन शिक्षा का भी माध्यम है।
टेलीविजन राजनीति सम्बन्धी ज्ञान को भी बढ़ाता है।
टेलीविजन हमें हर सूचना संबंधित
प्रसारण से सीधा परिचय भी कराता है।
टेलीविजन हमे स्वास्थ्य के प्रति सचेत भी कराता है।
टेलीविजन अपने उपयोगी कार्य के लिए
हर 21 नवंबर को अपनी याद दिलाता है।
टेलीविजन दिवस दृश्य मीडिया की
शक्ति की भी याद दिलाता है
टेलीविजन आज हर घर में सदस्य बनकर
अपनेपन होने का एहसास कराता है।
टेलीविजन जन जन को आकार देने में विश्व में
अपनी सहभागिता की याद भी दिलाता है।
पहला विश्व टेलीविजन मंच 21 नवंबर 1996 को हुआ था
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इस दिन को
विश्व टेलीविजन दिवस के रूप में संबोधित किया था
कृपया आज टेलीविजन दिवस मनाए
टेलीविजन के उत्कृष्ट कार्य हेतू
समाज में हम इसकी कीर्तिमान के गीत गाए
आज हम समस्त भारतीय पूरे विश्व के साथ
विश्व टेलिविजन दिवस मनाए।
