विजयी विश्व तिरंगा प्यारा
विजयी विश्व तिरंगा प्यारा
प्यारा तिरंगा ध्वज है हमार,
प्राणों से ज्यादा इससे है प्यार ।
इससे पहचान हमारी है,
सारे संसार में।
यह तो शान हमारी है,
सारे संसार में।
भरी त्याग से हुई है,
इतिहास और कहानी।
बलिदान बहुत देकर,
पाई यह शुभ निशानी।
अक्षुण्ण शान रखना,
जिम्मेदारी हमारी है,
इस संसार में।
यह तो शान हमारी है,
सारे संसार में।
शुभ सोच संग सभी हम,
मिल करके सब बढ़ेंगे।
बढ़े शान जिससे इसकी ,
ऐसी कोशिश सदा करेंगे।
इसकी प्रतिष्ठा का उन्नयन,
उन्नति सच्ची हमारी है,
इस संसार में।
यह तो शान हमारी है,
सारे संसार में।
हम सब सशक्त बनकर,
सुदृढ़ राष्ट्र को करेंगे।
जिनसे कल्याण हो जगत का,
सदुपयोग शक्ति का यूॅं करेंगे।
सकल वसुधा कुटुम्ब अपना,
सदा से पहचान हमारी है,
इस संसार में।
यह तो शान हमारी है,
सारे संसार में।
प्यारा तिरंगा ध्वज है हमार,
प्राणों से ज्यादा इससे है प्यार ।
इससे पहचान हमारी है,
सारे संसार में।
यह तो शान हमारी है,
सारे संसार में।
