वीर सैनिक
वीर सैनिक


ये वीर सैनिक हैं देश के
चलतें सरहद पर सीना तान के
दुश्मनों की कर देतें छुट्टी
रख देतें उनकों चीर के
छोड़कर घर बार अपना
सरहद को बनातें हैं ठिकाना
अपनी जान हथेली पर रखकर
उनका काम देश को बचाना
ये वीर सैनिक
कभी ठंड में ठिठुरतें
और कभी धूप में जलतें
करतें हिफाजत मुल्क की
सबकुछ सहतें-सहतें
हमारें वीर सैनिक
होली ऐसी मनाते हैं
दुश्मनों की गोली को
सीने से लगाते हैं
देश की सेवा के लिए
सब कुछ भूल जाते हैं
ये सैनिक वीर निराले हैं
बेखौंफ और मतवाले हैं
मातृभूमि के वीर योद्धा
भारत मां के प्यारे हैं
देशवासियों के लिए
ये तो राजदूलारें हैं
इन वीर सैनिकों की
जब तक जान में जान है
देश को कुछ नहीं होने देंगे
ऐसे जांबाज सैनिक
हमारे भारत माॅं की शान है
भारत माॅं की ये संतान
लगा देंतें हैं जी जान
आंधी हो या तूफान
खड़े रहतें हरदम सीना तान
हमें इन पर है अभिमान
सरहद पर चल कर देखों
ये अपना फर्ज निभा रहे हैं
शायद मॉं के दूध का
कर्ज निभा रहे हैं
देश की रक्षा हेतु
मौत को भी गलें लगा रहें हैं
ये विचलित कभी ना होते
दुश्मनों के घातक हथियारों से
हॅंसते-हॅंसते खातें हैं गोली
अपनें मजबूत सीनें में
करतें देश की सुरक्षा
अपनें ही बलिदानों से
ये ऐसें वीर योद्धा हैं जों
देश की रक्षा करतें करतें
एक दिन शहीद हो जाते हैं
कम उम्र में भी अपना
नाम अमर कर जाते हैं
इन वीर सैनिकों को
हम सदैव शीश झुकाते हैं।