विदाई
विदाई
कैसे बयाँ करूँ कि कैसी घड़ी आई है
आपको जाना है भविष्य पथ पर..
और हमसे आज आपकी विदाई है ।
विद्या के इस मन्दिर में यूँ साथ साथ रहे,
कैसे-कैसे मिलकर हमने ये लम्हे बिताए
कल की सारी बातें आज हमें याद आई है
आपको जाना है भविष्य पथ पर..
और हमसे आज आपकी विदाई है।
जा रहे हैं आप अच्छे भविष्य की अभिलाषा में
मिले आपको सुन्दर भविष्य, राहें रोशन हों
खुशी तो हो रही जाने क्यों आँखें भर आई है
आपको जाना है भविष्य पथ पर..
और हमसे आज आपकी विदाई है।
शुभकामनाऐं हैं कि कामयाबी आपके कदम चूमे
मुसीबतें रास्तों की आपको डिगा न सके
आशीष गुरूजनो का साथ, सबने दी आज बधाई है
आपको जाना है भविष्य पथ पर..
और हमसे आज आपकी विदाई है।
मिल जाएगी आपको मंज़िल एक दिन
आशाओं का दामन न छोड़ना कभी
आत्म-विश्वास अपना मजबूत रखना
हमने भी यही उम्मीद आपसे जगाई है
आपको जाना है भविष्य पथ पर..
और हमसे आज आपकी विदाई है।
बन जाओगे एक दिन कामयाब
याद करोगे इस स्कूल के आंगन को
भूल न जाना इस मिट्टी में पढ़कर
स्वयं निर्माण की शिक्षा पाई है
आपको जाना है भविष्य पथ पर..
और हमसे आज आपकी विदाई है।
मिले कामयाबी आपको ज़रूर
हमने ये आस आपसे जगाई है।
गुरुजनों का आशीष साथ है आपके
सबने दी आज शत शत बधाई है।
पथ में होंगे हजारों बाधा काँटे अभी
आगे जीतने को और लड़ाई है।
आपको जाना है भविष्य पथ पर..
और हमसे आज आपकी विदाई है ।
और हमसे आज आपकी विदाई है ।।
और हमसे आज आपकी विदाई है ।।।
