STORYMIRROR

Pankaj Kumar

Tragedy

3  

Pankaj Kumar

Tragedy

व्हाट्सअप्प ज़िन्दगी

व्हाट्सअप्प ज़िन्दगी

1 min
231

कहाँ से चल कर किधर जा रहे हैं 

कीमती वक़्त व्हाट्सप्प पर बीता रहे हैं 

कुछ पड़ रहे है बेमतलब का 

कुछ औरों को पड़ा रहे हैं 


मिलना जुलना कम है आज 

कम ही निकलते है मुँह है अल्फ़ाज़ 

बातें हो जाती है चैट पर ही सबसे 

रूबरू बात करने से

क्या आती है लाज। 


अब तो खुद उतना नहीं चलते 

जितनी उंगलिया चलती है 

दोस्ती कितनी भी गहरी हो 

पर व्हाट्सप्प तक ही पलती है। 


क्या अदब है 

क्या शिष्टाचारी है 

गुड मॉर्निंग, गुड इवनिंग

तक तो ठीक था 


अब तो व्हाट्सप्प पर ही रिश्तेदारी है 

चाहे ग़म हो या ख़ुशी की हो बात 

व्हाट्सप्प पर ही निकलते हैं दिल के जज़्बात 

अलग अलग इमोजीस

से मैसेज लिखते हैं 

फीलिंग गुड या बैड,

बस स्टेटस से ही दिखते हैं। 


आज घर में लोग कम फ़ोन ज्यादा है 

आपस में बात करने का कम ही इरादा है 

मसरूफ रहते है व्हाट्सप्प में इस कदर  

लगता है बैठे है गाड़ी में,

और उतर जायेंगे अगले स्टेशन पर 


बड़ी अजीब सी हो गयी है ज़िन्दगी 

कहीं खो गयी है सच्ची ख़ुशी 

वक़्त के साथ फिर बदल जाएगी 

ये ज़िन्दगी फिर जिन्दादिली कहलाएगी। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy