STORYMIRROR

Ekta shwet

Romance

4  

Ekta shwet

Romance

वेलेंटाइन डे

वेलेंटाइन डे

1 min
259

सुनो मेरे हमसफ़र का किस्सा ऐ प्यार

थोड़े वो जज्बाती हैं थोड़े समझदार।

हर पल हम मुस्कुराते रहें 

सारे गम वो रख ले अपने पास।

इज़हार के लिए एक दिन नहीं

सात जन्मो तक उनका रहेगा विश्वास और अटल प्यार।


मैं भी उनके इश्क में हूं बेकरार

उनके प्यार से महक रहा मेरा संसार।

उनकी आंखों में डूब जाऊं

उनकी मुस्कुराहट में हूं जा निसार।


तुम में मैं हूं मुझ में तुम

जीवन में चारों तरफ खिल रहे हैं प्रसून।

ऐसे ही प्यार बनाए रखना

 मेरा जीवन महकाय रखना।

 प्यार भरे इस दिन में करती हूं इजहार ए मोहब्बत

ऐसे ही बजती रहे अपनी प्यार की धुन और सरगम

 बना रहे अपना साथ और संगम।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance