STORYMIRROR

Ekta shwet

Inspirational

4  

Ekta shwet

Inspirational

मां के नाम संदेश

मां के नाम संदेश

1 min
332

मां तुम्हें एक संदेश भेज रही हूं

तुम्हारे प्यार से सीचें संस्कारों की

बंद लिफाफे में झलक भेज रही हूं

मां तुम्हें एक संदेश भेज रही हूं।


जब से होश संभाला

तब से हर दिन ,हर मौसम में 

तुमको तपता देख रही हूं 

बिना थके ,बिना रुके 

तुम्हें हंसता देख रही हूं।

मां तुम्हें एक संदेश भेज रही हूं।


 मेरे कहने से पहले 

 तुम मेरे मन को पढ़ लेती हो।

 ऐसा तुम्हारा अटल विश्वास ,

 निश्चल प्रेम देख रही हूं।

 मां तुम्हें एक संदेश भेज रही हूं।


जिस दिन ससुराल गई 

उस दिन से कर्तव्य ,

समर्पण का भाव सीख रही हूं।

मां मैं तुम्हारी परछाई हूं 

तुमसे जीवन जीने का 

हर एक सबक सीख रही हूं।

मां तुम्हें एक संदेश भेज रही हूं।


दादी नानी बनी हो जबसे 

तब से एक नया रूप 

मां तुम्हारा देख रही हूं।

अनंत प्यार की छांव सा

ऐसा कोमल ह्रदय देख रही हूं।

मां तुम्हें एक संदेश भेज रही हूं।

 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational