STORYMIRROR

Ekta shwet

Inspirational

4  

Ekta shwet

Inspirational

गुरु की महिमा

गुरु की महिमा

1 min
238

गुरु की महिमा निराली  

अज्ञानता की काली अंधियारी में 

भर देते ज्ञान की ज्योति उजियारी ।


धैर्यता का पाठ पढ़ाया 

ऊंच-नीच का ज्ञान सिखाया

सत्य पथ में चलकर  

सही राह का मार्ग दिखाया 

हर मुश्किल कर देते आसान

गुरु के पास होता ब्रह्म ज्ञान।


गुरु है ज्ञान का सागर 

बिन गुरु निर्बल संसार 

धन ,बल, विद्या ,बुद्धि,

 गुरु के दिए अनमोल उपहार ।

 

गुरु देते जीवन को आकार 

सच्चे पथ प्रदर्शक, प्रेरक आयाम 

शिष्य के जीवन में गुरु का विशेष स्थान 

गुरु की महिमा अपरंपार

सबके लिए शिक्षा एक समान

हे गुरूवर हम सब मिलकर करते तुम्हें प्रणाम।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational