STORYMIRROR

V. Aaradhyaa

Inspirational

3  

V. Aaradhyaa

Inspirational

कविताओं में तुम

कविताओं में तुम

1 min
176

किताबों मे कहाँ लिखा हैं

कि ये दुनिया का चलन है,

जो बनता है महान वो

मन का सिर्फ एक वहम है!

झुठ फरेब और मक्कारी है

ये दिखावे की वफादारी है,

इन सब ने ही तो मिलकर

छीन ली लोगों की खुद्दारी है!

जो सच में अच्छे होते हैँ

वो दिल से एकदम बच्चे होते हैँ,

महान वो इंसान होते हैँ

जो दिल से सच्चे होते हैँ!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational