STORYMIRROR

Rutambhara Thakar

Inspirational

3  

Rutambhara Thakar

Inspirational

गाँधीजी

गाँधीजी

1 min
177

आप से ही हिंद की धरती उज्ज्वल,

आप से ही हिंद की धरती प्रज्वल।


आप कहलाए सबके प्यारे बापू ,

आप से ही देश की सारी समस्याएं नापू।


अहिंसा के पुजारी बनकर उभरे,

आप से ही सब

भारतीय हरे भरे ।


अंग्रेजों के राज में जो लाया आंधी,

वह है मेरा सबका प्यारा गाँधी।


आप थे मोहनदास जिसने करम किए

थे चंद ,

किया हिन्दुस्तान

को अंग्रेज मुक्त

और बने साबरमती के संत।


आप देश प्रेम शिखा कर गये,

इसलिए आप

लाठीधारी

महात्मा बन गये।


कलियुग में अब नया आयें गाँधी,

फिर से आयें वापस

पहले जैसी आंधी।


मातृभूमि हिंद के लिए

प्राण दिए त्यागी,

अमर रहो मेरे

महात्मा गाँधी।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational