STORYMIRROR

Anmol Agarwal

Inspirational

4  

Anmol Agarwal

Inspirational

आओ हिंदी ‌अपनाएं

आओ हिंदी ‌अपनाएं

1 min
543

आओ इंग्लिश की कहानी तुम्हें सुनाते है।

इंग्लिश मीडियम मैं पढ़ने वाले बच्चे अब हिंदी से घबराते हैं।

हिंदी की मात्राओं का नहीं उन्हें ज्ञान है ,

गुड मॉर्निंग बोलने में बच्चे समझते अपनी शान है।

अंग्रेजों की वजह से हमारे संस्कार फांसी झूले हैं

आजकल के बच्चे बड़ों के पैर छूना भी भूले हैं ।

अंग्रेजों की नकल करके अपने जन्मदिन पर मोमबत्तियां बुझाते हैं ।

आओ इंग्लिश की कहानी तुम्हें सुनाते हैं।


इंग्लिश में गटर पटर करते हैं पर हिंदी के शब्दों में चक्कर खा जाते हैं

हम हिंदुस्तानी हैं फिर हिंदी बोलने में क्यों शर्माते हैं ।

अंग्रेजी सीखना अच्छी बात है पर हिंदी से नजरें क्यों चुराते हैं ?

आओ इंग्लिश की कहानी तुम्हें सुनाते हैं ।

चलोअपनी रूठी हुई सभ्यता को फिर से मनाते हैं,

आओ फिर से हिंदी अपनाते हैं ,

आओ हम फिर से हिंदी अपनाते हैं।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational