आप के आना जाने से
आप के आना जाने से
तू आया तो आ गई
है बहार,
तेरे आने से आ गई है
खुशियाँ अपार।
क्या कहूँ, कैसे कहूँ ?
तुझे मिलूंगी तो
बताऊँगी मैं।
आने से तेरे आ गयी
फिर से नई बहार,
हमारी सबकी जिंदगी
एक बार फिर से तुं संवार।
हम सब तेरी राह
पर फूल है बिछाये,
आजा मेरे प्यारे
तेरे लिए सब
गीत हंसी खुशी
के गायें।
परिवार की तू शान बनेगा,
तेरे संग पूरा परिवार बंधेगा।
तेरी मिट्ठी, प्यारी प्यारी
बातें सुनने को आतुर तेरी नानी,
अवतरण तेरा धरती पर
हुआ सब से नूरानी।
क्या बताऊँ मैं,
तेरी अहमियत क्या है ?
तूझे मिलेंगी तो
तो बताऊँगी मैं। ****(2)
आप का आना दिल के
अरमानों का खिल जाना,
शुक्रिया हमारी जिंदगी में आने के लिए।