STORYMIRROR

Ekta shwet

Romance

4  

Ekta shwet

Romance

गाना ऊपर मेरा गाना

गाना ऊपर मेरा गाना

1 min
246

फिल्म- सरस्वती चंद्र

गाना- चंदन सा बदन चंचल चितवन


सुंदर सा मन, सुंदर जीवन

तेरे साथ मुझे हर पल रहना 

मुझे जुदा ना करना धड़कन से 

मेरे पिया मेरा मन तेरा दीवाना।


जब से तेरे घर में आई हूं

तूने प्यार ही प्यार दिया मुझको 

मेरा साया बनकर साथ रहे

जब भी मैं थोड़ी घबराई हूं

ऐसे ही जीवन पथ अपना 

सातों जन्म साथ रहे।

सुंदर सा मन ,सुंदर जीवन ।


तुम्हारा हंसना गाना साथ मेरे 

बांहों में भरना एहसास मेरे  

मन के भावों को पढ़ना ऐसे 

जैसे एक दूजे के किताब हो हम 

हर जीवन भी कम पड़ जाए 

ऐसा तुम्हारा मुस्कुराना ।

सुंदर सा मन सुंदर जीवन



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance