गाने ऊपर मेरा गाना
गाने ऊपर मेरा गाना
फिल्म असली नकली
तर्ज -तेरा मेरा प्यार अमर
फिर क्यों मुझको लगता है
तेरा हर पल साथ रहे
खुशियों की बरसात रहे
कभी ना टूटे बंधन विश्वास का
हमारा प्यार फूले फले।
तुम कहो और मैं सुनो
हर सरगम हर रागनी
हर साज में थिरक उठूं
ऐसी हो प्यार की कशिश।
कभी ना टूटे बंधन विश्वास का
हमारा प्यार फूले फले।
हर दिल की पुकारे ये
साथ छूटे ना कभी
खुशियों की बारात हो
जीवन दुल्हन सा सजा रहे
मेरी नजरें देखे तुझे
जब जब हर सांस चले ।
कभी ना टूटे बंधन विश्वास का
हमारा प्यार फूले फले ।

