STORYMIRROR

विशाल शुक्ल

Inspirational

3  

विशाल शुक्ल

Inspirational

एक साधना

एक साधना

1 min
205

एक साधना 

अकेले में रहकर

एक साधना 

आश लगाकर

एक साधना 

स्पर्श बिना 


एक साधना 

खुद को जगाकर

एक साधना 

अपने जीवन की

यानि अपने 

प्राण वरण की 


एक साधना 

अस्त से उदय की

सृष्टि के संचार 

अभ्युदय की

एक साधना 

घर में रहकर

एक उपासना


वीतरागी बनकर

काल दे रहा 

सबको निमंत्रण

महामारी का

रूप धरकर।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational