शक्ति
शक्ति
सर्वोच्च शक्ति है मन की शक्ति
मन की शक्ति होती है अपार
जिसने इसे संजो लिया उसका बेड़ा पार
जीवन में सफल होकर पाना उच्च मुक़ाम
उच्च मुक़ाम पहुँच कर टिके रहना नहीं आसान
मन शक्ति के बल पर लक्ष्य चढ़ेगा परवान
जप तप ध्यान और साधना से बढ़ाओ मन की शक्ति
बढ़ेगी अगर मन की शक्ति
तभी होगी प्रगति
ध्यान दिया तो जीवन सफल हो जाएगा
पारिवारिक शक्ति संग स्वर्ग का आनंद आएगा
