वायरस का कहर
वायरस का कहर
जब भी हुआ है वायरस का कहर,
वैज्ञानिकों की नींद उड़ा ले गया है
बर्बादी फैला गया है चारों तरफ,
बीमारी पहुँच जाती हर नगर !
मास्क ही सबसे ज्यादा प्रयोग में आते।
काढ़ा आदि पीकर लोग सुरक्षित रह पाते !
फौरन मिल नहीं पाता कोई भी सटीक इलाज़।
खोज शुरू होती वैज्ञानिक करते टीका ईजाद।
धीरे-धीरे जागरूकता बढ़ती जब,
बचाव का नया रास्ता खोजते सब।
फिर मास्क लगाकर बाहर निकलते सब,
इस तरह ही बच पाते हैं वायरस से !

