Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

गीतेय जय

Tragedy

4  

गीतेय जय

Tragedy

वापसी

वापसी

1 min
341



सागर को छोड़ कर

जल की कुछ बूँदे

आसमान की चाहत में

बादल हो जाती हैं !


कुछ पल गुजारती हैं

अल्हड़ मस्त हवा के साथ

जब टकराती है पर्वतों से

विरह में गरजती हैं बरसती हैं !


फिर एक उम्र बिता देती हैं

सफर में सागर से मिलने को

मिलती तो है मगर घोल देती है

साथ लाए कुछ खारे एहसास !


बस हर किसी की किस्मत में

कहाँ होता है घर लौट आना !

गर लौट भी आएं फिर भी

पहले जैसे ही रम जाना !!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy