वामा
वामा
औरत, स्त्री, वामा, नारी
तू है जग की पालनहारी
मान है तू सम्मान है तू
इस सृष्टि की शान है तू
सारे व्रत त्योहार तुझी से
सारी मान मनुहार तुझी से
अबला नहीं तू सबला है
तू ही अग्नि चपला है
अपनी दैव शक्ति को मान
खुद की हिम्मत को पहचान
नहीं किसी से भी तू हार
तुझ पर आश्रित है संसार।
