गुरू
गुरू
1 min
178
जीवन के हर मोड़ पर मिलने वाले,
वो सभी जाने अनजाने लोग,
को जाने अनजाने ही ना जाने
कितने सबक सिखा जाते हैं,
कभी कुछ हमें मज़बूत बना जाते हैं
तो कभी हमारे विश्वास को हिला जाते हैं,
ये सभी वो गुरू हैं,जो हमारे व्यक्तित्व को
निखार कर जीवन जीने की कला सिखा जाते हैं
इन सभी गुरुओं को सादर प्रणाम।।
