"उसे क्या हुआ...?
"उसे क्या हुआ...?
ऐ ख़ुदा !
तू बता मुझे
उसे क्या हुआ?
वो खुश बहुत था
मेरे जाने से
मगर था आज वो
रो रहा
ऐ ख़ुदा!
तू बता मुझे
उसे क्या हुआ?
जब मिल गयी थी
मंज़िल उसे
तब हर कोई था
उसके साथ खड़ा
लेकिन इस भीड़ में भी
आज था वो अकेला खड़ा
ऐ ख़ुदा !
तू बता मुझे
उसे क्या हुआ?
कितनी पाक थी
मोहब्बत उसकी
फिर क्यूँ
उसे इतना दर्द मिला
ऐ ख़ुदा !
तू बता मुझे
उसे क्या हुआ ?
वो कितनी खास थी
उसके लिए
फिर क्यूँ
वो आज
उसके लिए खास न रहा
ऐ ख़ुदा!
तू बता मुझे
उसे क्या हुआ?
मेरी
हर दुआ में
शामिल थी
ख़ुशियाँ उसकी
मगर फिर भी
था वो
आज उदास खड़ा
ऐ ख़ुदा !
तू बता मुझे
उसे क्या हुआ??

