STORYMIRROR

Taj Mohammad

Romance Tragedy Action

4  

Taj Mohammad

Romance Tragedy Action

उनसे मुलाकात हो गई।

उनसे मुलाकात हो गई।

1 min
418

इन गमों ने जिन्दगी को जीना सिखा दिया है।

दर्द ए जख्मों ने लबों को हंसना बता दिया है।।1।।


बाद ए मुद्दत आज उनसे मुलाकात हो गई।

आज फिर वो हमको रुला कर चला गया है।।2।।


यकीं ना हो रहा है बड़ी मुद्दतों बाद हंसे है।

अंधेरों को कुछ जुगनुओं ने झिलमिला दिया है।।3।।


जबसे खबर लगी है बहारों को कि तू आ रहा है।

रागिनी ने घर को खुशबुओं से महका दिया है।।4।।


तेरे इस्तकबाल को ये कायनात भी है मुंतजर।

चांद तारों ने दीवार ओ दर को चमका दिया है।।5।।


चिंता ना हमें सफर की कि मंजिल कब मिलेगी।

मेहरबां खुदा ने हमको तुमसे से मिला दिया है।।6।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance