उनकी अदा देखिए
उनकी अदा देखिए
उनकी मासूमियत और अदा देखिए,
उनका अंदाज है सबसे जुदा देखिए !
रूठते हमसे हैं और देते हैं सज़ा देखिए,
उनके साथ रूठने मनाने का मजा देखिए!
पल में हँसने पल में रोने का हुनर रखते है,
उनके ऊपर हर मेहरबानी और रज़ा देखिए !
बहारें उनके आने का इंतजार यूँ करती हैं,
उनके ताब का असर और यह फ़िज़ा देखिए !
जुबां खामोश है और आँखों से बहुत बोलते हैं,
उनकी मासूमियत ढा रही है कहर ज़रा देखिए !

