STORYMIRROR

Shobha Sharma

Romance

4  

Shobha Sharma

Romance

उड़ती सावनी घटा

उड़ती सावनी घटा

1 min
279

ओ सावन की उड़ती घटा 

मेरा आंचल यूँ ना हटा,

यौवन मेरा झाँक रहा 

बचपन विदा माँग रहा ।


मेघों के ये सरस कटोरे

टपक रहे हैं बादल सारे, 

परिलक्षित सी बूँदे सारी

झर रहीं हैं बारी -बारी ।


रिमझिम गाती राग मल्हार

बरसती मोतियों की धार ,

पर्णों पर जमते धवल हार

मानो छू गया हो चित्रकार।


थम कर नृत्य करती तड़ित

नभ गुंजित गर्जन से मंडित ,

बंजारे से बादल हुए भ्रमित

चातक, कोक, होते हर्षित ।


सावन आने पर बंधते झूले

पीपल की खुशबू मन छूले ,

पवन झकोरा कुछ बोले

कानों में सुमधुर रस घोले ।


मोर पंख बिछे जैसे कालीन

कोकिला कूक में है तल्लीन ,

दुर्वा के कण हैं रेशम महीन

आम्र वृक्ष पर वेणियाँ रंगीन ।


धरा करती सावन में श्रृंगार

नव यौवना सी होकर तैयार,

मधुमास का करती है इंतजार

डोली में विदाई को है बेकरार।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance