तू मेरा सनम..
तू मेरा सनम..
इतना बेचैन न रहूं, जब तुम पास रहो।
खिल उठे मायूस चेहरा मेरा, जब तुम साथ रहो।।
मुझे दुनिया की फितरत न रहे।
जब तुम साथ रहो, बस मेरा दिल कहे।।
जुदा नहीं कर सकता तुमसे, जमाना रूठ जाए क्यों न।
जो ओढ़ चुकी मेरे प्यार की मखमली चादर।।
तुम मेरे हो और रहोगी उम्र भर।
कोई भी आए मोड़ पर आंधियां, हम दोनों साथ में रहेंगे उम्र भर।।
जैसे म्यान बिना तलवार नहीं रह सकती।
वैसे ही मैं नहीं रह सकते तुम्हारे बिना।।
इक पल आंखो में पानी नहीं होगा।
जब तुम हो मेरे साथ, तब! कोई कष्ट न होगा मुझे जीना।।
बस एक तमन्ना है जीवन में, बस तुम्हे ही पाने को।
दुनिया एक तरफ रहे, तुम मेरे ही तरफ रहोगी।।
जैसे फूल के बिना भंवरा नहीं रह सकता।
बस उसके ही दामन में, जीवन भर रहता।।
तुम मेरी सांसों में हो, तपती धूप के प्यास हो।
जहां मैं तुम्हे देखता हूं, वहां नजर आती हो।।
बस मेरी याद ही पुकारती है हर वक्त तुम्हे।
तुम तो मेरे दिल पर , उजाला बनकर चमकती हो।।

