STORYMIRROR

V. Aaradhyaa

Action Inspirational

3  

V. Aaradhyaa

Action Inspirational

तू बढ़ चल मगन बनता है तो सूरज

तू बढ़ चल मगन बनता है तो सूरज

1 min
190

बनता है तो सूरज सा बन,

उसकी प्रखर किरणों को कर नमन!


जीवन की दुरूह राह में ,

अपनी सुनिश्चित राह को चुन!


झंकार जीत की गूंज उठेगी ,

अगर जो तू मेहनत से तन!


बुजुर्गों का लेकर आशीर्वाद ,

बन जा तू भी पुत्र जैसे श्रवण!


अधिकार से पहले कर्तव्य कर ,

और बढ़ चल तू होकर मगन!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action