तुम्हें देखता हूं
तुम्हें देखता हूं
तुम्हें देखता हूं जब जब
दिल में होता है धक धक
तू मेरी दिलरुबा है
तू ही मेरी बरकत
तुम्हें......................
चल मेरे साथ चल
तुझे दिखाऊं अपने कल
तू मेरी रहगुजर
तू मेरी है पहली सुबह
तुम्हें..............
कर मत तू बहाने
आ मेरे पास आ जाने
होके तुझे अलग
रह न पाऊंगा कल
तुम्हें.............
ख्वाब में भी तू है
याद में भी तू है
जिंदगी मेरी तू है
हर खुशी मेरी तू है
तू ही मेरी जां है
तू बन मेरी हमसफर
तुम्हें...........

