तुम तो ऐसे न थे
तुम तो ऐसे न थे
तुम तो इतने मतलबी न थे..
बताओ न किसकी संगत में हो ?
क्या तुम पर किसी ने जादू- टोना किया है ??
या किसी के काले नैनों का जादू है ??
कुछ तो बोलो, क्या हुई मुझसे कुछ खता ??
मेरे आंसूओं की भी परवाह नहीं तुम्हें..
तुम तो इतने मतलबी न थे
