STORYMIRROR

Bhawna Bhatt

Inspirational

4  

Bhawna Bhatt

Inspirational

तुम प्रयास तो करो

तुम प्रयास तो करो

1 min
331


मेहनत रंग लाएगी एक दिन, तुम प्रयास तो करो

आसमान होगा तुम्हारा, तुम ऊँची उड़ान तो भरो


जब गिरोगे तभी तो सँभलोगे, फिर सँभलकर ही तो उठोगे

तुम सँभलकर दोबारा चलने का प्रयास तो करो


राह में काँटे आएंगे, मुसीबतों के तूफान तुम्हें डराएंगे

तुम हर मुसीबत से निकलने का साहस तो करो


लक्ष्य के सफ़र में निराशाओं के बादल भी छाएंगे

तुम इन बादलों को हटाकर इक नई आस जगाने का प्रयास तो करो


क़दम क़दम पर लोग तुम्हें डराएंगे, बात बात में तुम्हारा मनोबल गिराएंगे

तुम मन में दृढ़ संकल्प कर फिर से अपने ध्येय की ओर बढ़ने का प्रयास तो करो


संघर्ष के बिना सफलता नहीं मिलती, इतनी आसानी से परिश्रम की कली नहीं खिलती

तुम मुसीबतों से घबराओ मत, हर परिस्थिति में ढलने का प्रयास तो करो


निरन्तर परिश्रम से ही तुम्हें सफलता मिलेगी, इक दिन तो मायूसी की शाम ढलेगी

बस तब तक तुम परिश्रम के पथ पर बिना थके बने रहने का प्रयास तो करो


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational