तुम मेरे हो
तुम मेरे हो
न जाने ये छाई है कैसी खुमारी
कहीं लगी तो नहीं इश्क की बीमारी
चाहत में गुम हो गई इस क़दर
दिल से जाती नहीं यादें तुम्हारी
ख़्वाबों में आई थी कल रात
भीग गई पलकों पे समाई तस्वीर तुम्हारी
चाह कर भी राजे दिल बता न पाई
तुम मेरे हो और मैं सिर्फ तुम्हारी...