STORYMIRROR

Neha sharma

Others

3  

Neha sharma

Others

अधूरी कहानी

अधूरी कहानी

1 min
287

अधूरे रह गए ख्वाब मेरे

रह गई अधूरी कहानी

प्रीत की रीत निभाने

लुटा दी पूरी जिंदगानी

अब तो यादों में ही 

कट रही है जिंदगानी

कुछ बचपन के किस्से

जो आये बारिश के हिस्से

उछल कूद मचाते धूम

अब न कागज की कश्ती

न वो बारिश का पानी 

वो दौर न जाने कहाँ हो गए गुम

जवानी के वो प्यार भरे अहसास

जो दिलों को लाते थे पास

वो भी न जाने कहाँ खो गए

अब तो लगे है यूँ तन्हा हो गए....



Rate this content
Log in