STORYMIRROR

अनामिका वैश्य आईना Anamika Vaish Aina

Action Classics Crime

4  

अनामिका वैश्य आईना Anamika Vaish Aina

Action Classics Crime

तुम होते तो

तुम होते तो

1 min
174

इस मंजर में तुम होते तो बात निराली हो जाती

दे आवाज़ तुमको बुलाती ख़ुद सवाली हो जाती।


हाथ थामते मेरा तुम मैं सुधबुध जाती भूल प्रिये

तेरे प्रणय-सूत्र के बंधन मे मैं मतवाली हो जाती।


स्वप्न सलोने एहसास जादुई हो जाते काश सकल 

हरपल होता मनहर जब मैं तेरी घरवाली हो जाती।


मधुरिम गीत मधुर यामिनी में प्रीत संग हम गाते -

कुछ कलियों से जीवन मे ढेरों खुशहाली हो जाती।


हम तुम एक तरु से होते और सजे होते पुष्पों से 

उस दुनिया की रंगत मे ग़ज़ब हरियाली हो जाती।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action