STORYMIRROR

Khushi Patil

Fantasy

4  

Khushi Patil

Fantasy

तुझमें ही तुझमें 💓

तुझमें ही तुझमें 💓

1 min
300

उसका चुप सा रहना, और मेरा कुछ भी ना कहना

तुझमें ही तुझमें मेरा युं बह सा जाना


तेरी खामोशी को मेरे जज्बातों में उतारना

और मेरा तेरी खामोशी में युं थम सा जाना


तेरी आंखों का मेरी आंखों में ढुब सा जाना

और मेरा इनमें ही इनमें रूक सा जाना


तेरी बातों का युं मेरी बातों में ढल सा जाना

और मेरा बातो ही बातों में सबकुछ कह ही डालना


तुझमें ही तुझमें मेरा युं बह सा जाना

तेरा चुपके से भी मुझको कुछ ना कहना


और मेरा बातो ही बातों में सबकुछ ज़िक्र सा करना

तेरा मुझको युं निहारना और मेरी पलकों का युं झुक सा जाना


बस इनमें ही इनमें मेरा डुब सा जाना।               


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Fantasy