STORYMIRROR

Khushi Patil

Abstract

3  

Khushi Patil

Abstract

ये दुरियां

ये दुरियां

1 min
246

इतने पास होकर भी दूर हैं

न जाने राहें क्युं इतनी मजबूर हैं

क्या ये तकदीर का कसूर है

या हर जनम का दस्तूर है

अल्फ़ाज़ मेरे सूखे हैं

जज़्बात मेरे दुःखे हैं

आसपास तेरा ही शोर

पर हम खामोशी में लिपटे हैं

ना हम मजबूत हैं ,ना तुम मजबूत हो

ये दूरियां ही हमारी मजबूरी का सुबूत है

दूर होकर भी पास हैं हम

बस ये आइना हमारे बीच है!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract