STORYMIRROR

कुमार अविनाश केसर

Children

4  

कुमार अविनाश केसर

Children

टिम टिम करते नभ के तारे

टिम टिम करते नभ के तारे

1 min
415

टिम टिम करते नभ के तारे,

हमको क्या सीखलाते हैं ?

सूरज-चंदा दूर गगन से,

हम को क्या सीखलाते हैं ?


प्यारी चिड़िया अपनी धुन में,

बोलो क्या-क्या गाती है ?

न्यारी-सी फूलों की क्यारी,

सबको क्या सिखलाती है ?


हाथी-हिरण-चीता-भालू,

साँप-छछुन्दर-बंदर-कालू,

रहते हैं जंगल में कैसे!

सब के सब भाई हों जैसे.


आसमान में उड़ने वाली-

चिड़ियों की लंबी-सी पाँती।

सब मिलकर हैं हमें सिखाती-

'शक्ति मेल मिलाप से आती।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Children