टेलीविज़न
टेलीविज़न
टेलीविजन ऐसा साधन है
1927 से जुड़ा ये बंधन है
कभी क्रिकेट मैदान ले जाता
घर बैठे ताजमहल दिखलाता
चैनल लगते है कई हजार
संगीत सुनो कभी समाचार
बच्चे कार्टून देख कर झूमे
हम भी पूरी दुनिया घुमे
बच्चे बुढों का साथी प्यारा
महिलाओं को भी लगता न्यारा
ब्रह्माण्ड की सैर करा दे
ज्ञान का हमें पाठ पढ़ा दे
इस पर कर लो खरीदारी
कभी बर्तन तो कभी सारी
बेयर्ड तुने क्या चीज बनाई
डब्बे में पूरी दुनिया सजाई।
