तो रह लो ना घर में
तो रह लो ना घर में


क्या होगा अब एक बीमारी फैली है शहर में ,
कुछ दिन की ही बात है तो रह लो ना घर में ।
आज दौड़ती भागती ज़िन्दगी में ठहराव आया है ,
जिसका मरहम भी नहीं ऐसा घाव आया है ,
पल पल जाने जा रही सुबह , शाम , दोपहर में ,
कुछ दिन की ही बात है तो रह लो ना घर में ।
क्या कहूं महज़ एक वाइरस या दुश्मन जान का ,
पूरी दुनिया में फैल गया ये वाइरस वुहान का ,
बाहर कहीं ना जाना अभी इस कोरोना के कहर में ,
कुछ दिन की ही बात है तो रह लो ना घर में ।